दिल्ली : एमसीडी चुनाव में 34 वोटों से जीतीं शैली ओबेरॉय केवल 38 दिनों के लिए ही मेयर पद पर रह सकेंगीं,क्योंकि, MCD की धारा दो (67) के अनुसार निगम का साल अप्रैल माह की पहली तारीख से शुरू होता है, जो अगले साल 31 मार्च को समाप्त होगा,
वहीं फरवरी के आज से पूरे 7 दिन और मार्च के 31 दिन को मिलाकर उनका कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का बचा है,उसके बाद दोबारा से एक अप्रैल को मेयर का चुनाव होना है,
सदन में एक बार फिर देर रात जमकर हंगामा हुआ, स्थायी समिति के चुनाव को लेकर भाजपा और आप के पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई, भाजपा के नेताओं का आरोप है कि चुनाव में धांधली हुई है, वहीं आप के नेताओं ने आरोप लगाया गया कि मेयर शैली ओबेरॉय पर हमले किया गया,
34 वोटों सें हराकर बनी मेयर,डिप्टी मेयर भी अपना बनाया
MCD चुनाव के 80 दिनों बाद दिल्ली को अपना मेयर मिल चुका है, आप की नेता शैली ओबेरॉय को महापौर चुना गया, शैली को 150 वोट व बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया,10 साल पहले दिल्ली की महिला मेयर के बाद अब दिल्ली को महिला महापौर मिली है,वहीं, आप के आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया, उन्हें 147 वोट मिले, उन्होनें बीजेपी के कमल बागड़ी को हराया,
इससे पहले 2011 में बीजेपी की रजनी आखिरी महिला महापौर थीं, उसके बाद 2012 में शीला दीक्षित ने दिल्ली एमसीडी को 3 भागों में कर दिया था,वहीं 2022 में इन तीनों को मिलाकर फिर से एक कर दिया,इसके बाद यह दिल्ली नगर निगम का पहला चुनाव था,
CM केजरीवाल की 10 गारंटी पर काम होगा-जीत पर शैली ने कहा
महापौर चुनाव जीतने के बाद शैली ओबरॉय ने कहा कि हमें जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए साथ काम करना पड़ेगा, और हम CM केजरीवाल की जनता को दी गई 10 बातों पर काम करेंगे, लैंडफिल साइट का निरीक्षण 3 महीनों के अंदर किया जाएगा, शैली की जीत के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुंडागर्दी हार गई, दिल्ली की जनता जीत गई,
8 दिसंबर को आया था नगर निगम चुनाव का परिणाम,
दिल्ली में एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था,जबकि इसका परिणाम 8 दिसंबर को आया था, चुनाव में 15 साल बाद बीजेपी को दिल्ली नगर निगम को बहुमत नहीं मिला था, 250 सीटों के सदन में मेयर बनने के लिए 138 वोट चाहिए थे, महापौर चुनाव में 241 पार्षद, 10 सांसद और 14 विधायकों ने वोट डाले थे,9 कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव में भाग नहीं लिया थाा,
वोटिंग से पहले ही आपस में बहस कर चुके थें दोनों ओर के नेता,
सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू होने से पहले में हंगामे जैसे हालात दिखे,आप पार्षदों की पुलिस से झड़प भी हुई, आप पार्षद सदन में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता की आने से मना करने पर हुआ था विरोध,बवाल की आशंका को देखते हुए सदन में सुरक्षा बढ़ा दी गई,
कौन है शैली ओबेरॉय
शैली ओबेरॉय की 39 साल की हैं,उनके पिता का नाम सतीश कुमार ओबेरॉय है,
शैली ने 2013 में एक कार्यकर्ता के रुप में पार्टी में सदस्यता लीं थी,
2020 में शैली महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बनीं,
पहली बार पश्चिम दिल्ली से पार्षद हुई,