दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के नए खंड का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कल जाएंगे गाजियाबाद

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2025 को दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के नए खंड का उद्घाटन करेंगे। यह खंड साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच होगा, जिससे नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली तक पहुंच सकेंगी। इस उद्घाटन से पहले, 42 किलोमीटर के हिस्से में ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है, जिसमें कुल नौ स्टेशन हैं।

नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली तक, यात्रा का समय होगा घटित

बता दें कि नए उद्घाटन के बाद, नमो भारत कॉरिडोर अब 55 किलोमीटर लंबा हो जाएगा और इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। इस खंड पर ट्रेन सेवा रविवार से शुरू होगी, जिसमें यात्री 15 मिनट की अंतराल पर ट्रेनें ले सकेंगे। दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा अब महज 40 मिनट में पूरी होगी, जो पहले की तुलना में लगभग एक तिहाई समय कम है। इस सुविधा से मेरठ और दिल्ली के बीच यात्रा और भी तेज और सुविधाजनक हो जाएगी।

अब दिखेगी 'नमो भारत' की रफ्तार, महज 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ; कल PM मोदी  करेंगे उद्घाटन | Namo Bharat Corridor, pm modi will inaugrate Delhi know  more details

सुविधाओं से लैस नमो भारत ट्रेन और स्टेशन

नमो भारत परियोजना के तहत यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि माना गया है। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के नए खंड में 6 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत है और इसमें प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है। यह पहला मौका होगा जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत सेक्शन में चलेंगी। इस स्टेशन के अलावा, न्यू अशोक नगर में एक एलिवेटेड स्टेशन भी है। नमो भारत स्टेशन की डिजाइन इस तरह से की गई है कि यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन जैसे बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, और रेलवे स्टेशन से आसानी से कनेक्ट किया जा सके।

सुरक्षा और समावेशी सुविधाएं

नमो भारत कॉरिडोर में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही, स्टेशन परिसर में मुफ्त पीने का पानी, शौचालय, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, और रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। विशेष रूप से, बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीटें और सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

नमो भारत ट्रेन की यात्रा शुल्क

नमो भारत ट्रेन के किराए की घोषणा कर दी गई है। न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक स्टैण्डर्ड कोच का किराया 150 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये तय किया गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.