दिल्ली में अब कोई नहीं रहेगा भूखा, मुफ्त मिलेगा दो वक्त का खाना

दिल्ली के रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार यानी आज से भोजन वितरण अभियान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों के लिए भोजन वितरण अभियान का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि असली धर्म भूखे को खाना खिलाना है। दिल्ली सरकार 6 हजार से 12 हजार बेघर लोगों को आवास और भोजन उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली भर में 209 रैन बसेरा चलाती है।

अभियान की शुरुआत के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा

सीएम केजरीवाल ने भोजन वितरण अभियान की शुरुआत के बाद ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के रैन बसेरों में बेघर लोग रहते हैं, ये सबसे गरीब हैं। इनकी तरफ़ किसी का ध्यान नहीं जाता। अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर हम इन सभी लोगों को रोजाना दोनों वक्त का पौष्टिक खाना एकदम मुफ्त मुहैया कराएंगे। दिल्ली में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे।’

About Post Author