टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक Tata Punch की लॉन्च, एसयूवी के बारे में विस्तार से जानिए

KNEWS DESK – टाटा ने अपनी टाटा पंच ईवी को आज घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया| इसकी शुरुआती कीमत  10.99 लाख रुपये की है|और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 14.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है| इसके साथ ही कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी भी 22 जनवरी से शुरू करने जा रही है| कंपनी ने इसे पांच वेरिएंट में पेश किया है| जो स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ हैं| वहीं इसकी बुकिंग 21,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ की जा सकती है|

डिज़ाइन

पंच इलेक्ट्रिक में अपडेटेड फ्रंट फेशिया आकर्षण का बड़ा कारण है| इसके अलावा नेक्सन पर बेस्ड बोनट की चौड़ाई के साथ चलने वाला एलईडी लाइट बार के साथ एक ताज़ा बम्पर और ग्रिल डिज़ाइन भी है| इसके खास फीचर्स में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं| इसके अलावा, पंच ईवी टाटा की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसके फ्रंट में ब्रांड के लोगो के नीचे ही चार्जर की पेशकश की गयी है|

इसमें ICE वेरिएंट की तरह ही टेल लाइट्स मौजूद हैं, जिसमें वाई-शेप में ब्रेक लाइट्स हैं| इसके छत पर एक स्पॉइलर है| साथ ही इसमें एक फिर से डिज़ाइन किया गया बम्पर भी है| इसमें नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो हाई स्पेक के लिए खास होंगे|

इंटीरियर और फीचर्स 

पंच में एक स्टाइलिश डुअल-टोन थीम के साथ अपग्रेडेड प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, इलुमिनटेड टाटा लोगो के साथ एक 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (जो सफारी और हैरियर जैसे सिबलिंग में मौजूद है) और 10.23 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है| बाकी फीचर्स में हवादार सीटें, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर और सनरूफ भी दी गयी है| यानि कि इंटीरियर कुछ कुछ फेसलिफ्टेड नेक्सन से मिलता हुआ है|

बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 25 kWh बैटरी पैक जो 315 किमी तक की रेंज दे सकता है, और दूसरा 35 kWh बैटरी पैक जो  421 किमी तक की शानदार रेंज दे सकता है|

टाटा पंच ईवी दो ई-ड्राइव ऑप्शन के साथ है, जिसमें पहला 120 bhp, 190 NM टॉर्क वेरिएंट, और एक 80 bhp, 114 NM टॉर्क वेरिएंट हैं| जोकि परमानेंट मैगनेट नॉन- सिंक्रोनोस मोटर हैं|

सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी के लिहाज से, सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX, रोल-ओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग और हाइड्रोलिक फेडिंग कंपनसेशन भी शामिल हैं| इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा भी है, जो खास केवल टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए है|

यह भी पढ़ें – प्रभु राम की चली हवा,यूसीसी पर सवाल खड़ा !

About Post Author