डिजिटल डेस्क- 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए भारत के सैन्य ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद, जयपुर की बड़े मिठाई विक्रेताओं ने अपनी दुकानों में अपने प्रोडक्ट्स के नाम बदल दिए हैं। अब जिन मिठाइयों में पहले ‘पाक’ था, उन्हें ‘श्री’ से बदला जा रहा है। इनमें मोती पाक, आम पाक व मैसूर पाक जैसी मिठाइयां शामिल हैं। शहर की कई बड़ी दुकानों के साथ छोटी दुकानों पर भी मिठाइयों का बदला नाम नजर आ रहा है। मिठाइयों का बदला हुआ नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन मिठाइयों का ये होगा नाम
आम पाक- आम श्री
मोती पाक- मोती श्री
गोंद पाक- गोंद श्री
मैसूर पाक- मैसूर श्री
चांदी भस्म पाक- चांदी भस्म श्री
स्वर्ण भस्म पाक- स्वर्ण भस्म श्री
देशभक्ति के लिए लिया गया फैसला
हिंदी शब्दकोश के अनुसार पाक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ मीठा, शुद्ध और पवित्र होता है। हिंदी शब्दकोश में इसे पाक कला या खाना पकाना कहा जाता है फिर भी, जयपुर के दुकानदारों ने देशभक्ति के जज्बे में ‘पाक’ को ‘श्री’ से बदल दिया।
लोग कर रहे हैं इस कदम की सराहना
सोशल मीडिया पर भी इस बदलाव की काफी चर्चा हो रही है, जहां लोग दुकानदारों के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह कोई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी नहीं है, बल्कि यह शुद्ध रूप से देश के प्रति प्रेम और वर्तमान हालातों को देखते हुए लिया गया एक भावनात्मक निर्णय है। वैसे तो ‘पाक’ शब्द का मूल अर्थ ‘पकाया गया’ या ‘पकवान’ होता है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक संदर्भों में आमजन इसे पाकिस्तान से जोड़ने लगे हैं, जिस कारण लोगों को यह शब्द मिठाई के नाम के साथ स्वीकार्य नहीं लग रहा। यही वजह है कि ‘मोती पाक’, ‘मैसूर पाक’, ‘गाजर पाक’, ‘गोंद पाक’ और ‘आम पाक’ जैसी पारंपरिक मिठाइयों के नाम अब नए रूप में सामने आ रहे हैं। इस बदलाव को लोग केवल एक नाम परिवर्तन नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन का माध्यम मान रहे हैं।