म्यांमार में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, कई गगनचुंबी इमारतें हुईं धराशाई, भारत में भी महसूस किए गए तेज झटके

SHIV SHANKAR SAVITA- शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आए भूकंप ने म्यांमार को हिला दिया। भूकंप की तीव्रता 7.2 रिक्टर  बताई गई, जबकि इसका केन्द्र म्यांमार की राजधानी नाएप्यीडॉ को बताया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप नाएप्यीडॉ  के 10 किलोमीटर अंदर से आया है। इतनी बड़ी तीव्रता वाले भूकंप ने म्यांमार की कई गगनचुंबी इमारतों और घरों को धराशाई करके वहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

इरावती नदी का पुल हुआ धराशाई

म्यांमार में आए भूकंप की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इरावती नदी पर बने सागाइंग पुल को मजबूत पुलों में गिना जाता था पर भूकंप के तेज झटकों को ये सागाइंग पुल भी न झेल सका और धराशाई हो गया। इसके अलावा कई ऊंची-ऊंची इमारतों और घरों के गिरने की भी जानकारी प्रकाश में आ रही है।

कई मकानों में आई दरारें

म्यांमार में आए भूकंप ने जहां कई इमारतों को धराशाई कर दिया तो वहीं कई मकानों में दरारें भी आई है। लोग अपनी जान बचाने को भागते हुए नजर आ रहे हैं। बचाव दल स्थानीय निवासियों के साथ मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहें है।

भारत में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके 15-20 सेकंड तक महसूस किए गए। कंपन होते ही लोग डरकर घरों, दफ्तरों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए। कुछ जगहों पर पंखे झूमते और खिड़कियां हिलती नजर आईं। हालांकि भारत में अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

 

43 लोगों के लापता होने की खबर, संख्या अभी और बढ़ने की है आशंका

भूकंप के तेज झटके से बैंकॉक के चटुचक में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग जमींदोज हो गई है। इस जमींदोज बिल्डिंग में 43 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. लापता लोगों में अधिकांश मजदूर बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक चटुचक स्थित यह 12 मंजिला इमारत भूकंप के तेज झटके को झेल नहीं पाया और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया. वायरल वीडियो में बिल्डिंग के गिरने के बाद लोगों को भागते हुए देखा जा रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.