बेटी ने की लव मैरिज, खफा पिता ने बनवा दिया बेटी का डेड सर्टिफिकेट, खुद को जिंदा साबित करने के लिए लड़ी बड़ी जंग

KNEWS DESK-बिहार के मुंगेर में एक लड़की ने अपने प्रेमी से प्रेम विवाह कर लिया। बेटी के प्रेम विवाह से पिता इतना खफा हुआ कि उसने श्राद्ध करके बेटी के नाम से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा दिया। मुंगेर के खड़गपुर प्रखंड के सिंहपुर मोहल्ला निवासी संजना कुमारी अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी। इसी दौरान दिल्ली में रहने वाले नवल किशोर बिंद से संजना की मुलाकात हुई। मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब इनके प्यार करने की जानकारी परिवार को हुई तो परिवार ने इसका विरोध किया। जिसके बाद संजना और नवल ने भागकर दिल्ली रोहिणी कोर्ट में 28 अक्टूबर 2024 प्रेम विवाह कर लिया।

पुत्री के द्वारा कोर्ट मैरिज की जानकारी जब संजना के पिता सत्तन बिंद को हुई तो सत्तन बिंद इस फैसले से इतना खफा हुए कि अपनी पुत्री का श्राद्ध करते हुए डेथ सर्टिफिकेट बनवा कर उसे अपने बेटी के खाते में लगाकर खाता बंद करवा दिया।

मामले की जानकारी देते हुए संजना ने बताया कि जब मेरा बैंक अकाउंट अचानक बंद हो गया तो मैं इसकी जानकारी ली.यहां पता चला कि हवेली खड़कपुर नगर परिषद से मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया गया है। जब मैं जानकारी लेने के लिए यहां पहुंची तो  मालूम हुआ कि जिस दिन मैंने शादी की थी उसी दिन मेरे पिता ने मुझे मृत दिखाकर नगर परिषद कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया था। जब मैंने और पता किया तो मुझे मेरा ही मृत शरीर का फोटो नगर परिषद कार्यालय में दिखाया गया. इसके बाद मैं हवेली खड़कपुर एसडीएम राजीव रोशन के यहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हूं। संजना ने अपना पहचान पत्र दिखाते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और मुझे किसी प्रकार की कोई ना बीमारी है और ना ही मेरी मृत्यु हुई है। मेरे पिता ने प्रेम विवाह से नाराज होकर इस तरह का काम करवाया है। मैं जिंदा हूं और मुझे इंसाफ मिलना चाहिए ताकि संजना कागजों में मृत नहीं बल्कि फिर से जिंदा हो सके।

इस मामले में एसडीएम राजीव रोशन ने बताया कि महिला ने मुझे आवेदन दिया है और जानकारी हुई है कि महिला के पिता ने गलत जानकारी देकर मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया है। इस प्रकरण की जांच चल रही है जो दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.