KNEWS DESK, गुरुवार को दिल्ली के बिजवासन इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हुआ। यह हमला उस समय हुआ जब टीम साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले की जांच के लिए पहुंची थी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। अब ईडी अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ईडी की टीम गुरुवार सुबह PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस की जांच के तहत अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया। हमले के दौरान ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके स्वास्थ्य की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के अनुसार छापेमारी के दौरान टीम पर हमला किया गया और हमले का फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ईडी टीम की सुरक्षा बढ़ाई और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं हमले के बाद ईडी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह घटना साइबर क्राइम के एक बड़े मामले से जुड़ी है। PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस में अशोक शर्मा और उसके भाई पर गंभीर आरोप हैं। जांच एजेंसियां अब मामले की गहराई से छानबीन कर रही हैं और सभी संबंधित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।