बुलंदशहर- जनपद में चुनाव आचार सहिंता लगते ही जनपद पुलिस सतर्क हो गयी है। एक के बाद एक जगह पुलिस के छापे पड़ रहे हैं। पुलिस एक-एक अपराधी को उसके अंजाम तक पहुंचाने में लगी हुई है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पुलिस ने जनपद के थाना खुर्जा इलाके में चल रही एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर छापा मारते हुये मौके से न सिर्फ दो आरोपियों को गिरफ्तार किय बल्कि कई बने व अधबने असलहे भी बरामद किये हैं। पुलिस की इस छापेमारी में 6 बने तमंचे, 6 अधबने तमंचे, 27 छोटी बड़ी लोहे की नाल, 25 स्प्रिंग, 56 रिपिट सहित अनेकों उपकरण बरामद किये हैं। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पकड़े गये बदमाशों से पूँछतांछ के आधार पर इनके नेटवर्क की तलाश की जायेगी।