INDIA हुआ BHARAT तो क्या पड़ेगा .in डोमेन पर असर? ये है पूरी डिटेल

KNEWS DESK- संसद के विशेष सत्र को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं माना जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में INDIA का नाम BHARAT हो इस पर चर्चा हो सकती है आपको बता दें कि जी20 डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन से जो निमंत्रण आया उसमें भारत के राष्ट्रपति (President Of Bharat) लिखा हुआ है। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि संसद के विशेष सत्र में इसी पर चर्चा हो सकती है। अब सवाल ये उठता है कि अगर देश का नाम इंडिया न होकर भारत कर दिया गया तो .in डोमेन पर इसका क्या असर होगा?

इससे पहले भी देश का नाम इंडिया से भारत करने की उठी मांग

ऐसा पहली बार नहीं है जो देश का नाम इंडिया से भारत करने की मांग उठी हो ऐसा पहले भी हो चुका है लेकिन आपको ये भी बता दें कि देश के ये दोनों ही नाम संविधान में हैं।

इंडिया नाम को हटाने से होंगे कई बदलाव

अगर देश का नाम इंडिया से हटाकर भारत कर दिया गया तो कई बदलाव हो सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव देश की वेबसाइट पर पड़ सकता है। वे वेबसाइट जो .in डोमेन पर काम कर रही हैं, उन्हें बदला जा सकता है। ये वो सवाल हैं जो देश का नाम बदलने पर खड़े हो रहे हैं।

BHARAT नाम होने के बाद ठप हो जाएंगी वेबसाइट?

सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जिन वेबसाइट के आखिर में .in लगा है, क्या BHARAT नाम होने के बाद ठप हो जाएंगी? क्योंकि सभी देशों की वेबसाइट्स का आखिर में उनका एक कोड होता है जैसे भारत का IN है। अगर BHARAT होता है कि आखिर में Bh लगाया जा सकता है. ऐसे में पुराने .in डोमेन का क्या होगा?

TLD पर भी पड़ता है असर

किसी भी देश के नाम बदलने पर उसके टॉप लेवल डोमेन यानी TLD पर भी असर पड़ सकता है। ये असर देश के लिए फैसले से पड़ेगा TLD एक दो अक्षर का डोमेन होता है, जो किसी देश की पहचान से जुड़ा होता है. जैसे अमेरिका में .us, यूनाइटेड किंगडम में .uk, जर्मनी में .de का इस्तेमाल किया जाता है. जब कोई देश अपना नाम बदलता है, तो TLD पर भी इसका असर पड़ सकता है. हम इन संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

पुराने TLD को रखा जा सकता बरकरार

अगर देश अपने TLD को नहीं बदलना चाहता मान लीजिए देश का नाम इंडिया न होकर भारत होगा ऐसे में देश अपना TLD .in ही रखना चाहता। इसका एक उदाहरण चेक रिपब्लिक है, जिसने साल 2016 में अपना नाम चेक रिपब्लिक के बदलकर चेकिया कर लिया, लेकिन TLD को .cr ही रहने दिया।

TLD बदला तो क्या होगा?

डोमेन नेम बदलने से मौजूदा वेबसाइट्स की रैकिंग पर भी असर पड़ता है और इसके अलावा ये ट्रांजिशन कैसे होगा? ऐसी situation में ट्रांजिशन के दौरान दोनों ही TLD उपलब्ध होंगे और उन्हें माना जाएगा। इसके लिए पुराने TLD को नए पर रिडायरेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए मौजूदा वेबसाइट ओनर्स को वक्त चाहिए होगा और ये प्रक्रिया धीरे-धीरे होगी।

देश में मौजूद डोमेन ओनर्स को अपने डोमेन नेम को अपडेट करना होगा. अगर कोई ओनर डोमेन चेंज करता है तो उसकी वेबसाइट का URL, ईमेल ऐड्रेस और दूसरी आइडेंटिटी बदल जाएंगी। इसके अलावा TLD को बदलने की दशा में अंतरराष्ट्रिय बॉडीज और ऑर्गेनाइजेशन्स से बातचीत करनी पड़ती है, जिससे इस माइग्रेशन को स्मूद बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं डोमेन रजिस्ट्रार समेत इंटरनेशनल कम्युनिटी को इस बदलाव को मानना और लागू करना होगा. डोमेन रजिस्ट्रार और होस्टिंग प्रोवाइडर्स को अपने सिस्टम को नए TLD पर अपडेट करना होगा. इस प्रॉसेस में वक्त लगेगा।

About Post Author