देहरादून| यूनियन बजट जिससे की उत्तराखंड को बहुत आस थी। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में रेल प्रोजेक्ट के लिए 5004 करोड़ रुपए दिए है। जोकी रेलवे के लिए खर्च किए जाएंगे। इन रुपए से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के लिए खर्च होंगी और साथ ही हरिद्वार, देहरादून रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। और भी नों अन्य स्टेशन पर भी यात्रियों को बहुत सी सुविधा प्रदान की जा सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ऑनलाइन आ कर बताया की यह रकम 2009-14 की तुलना में कम से कम 27 गुना अधिक की गई है और 2009-14 में यह रकम 187 करोड़ थी। इस रकम में से ज्यादा पैसा हरिद्वार और देहरादून स्टेशन पर लगाया जाएगा। रेल प्रबंधक अजय नंदन ने बताया की हरिद्वार और देहरादून स्टेशन के ठीक ऊपर से 45 से लेकर 117 मीटर चौड़ारूप टॉप प्लाज़ा बनाया जाएगा। जिसमे काफी सुविधा दी जाएगी जैसे की खाने पीने के साथ विश्राम करने के लिए सुविधा होगी। यात्रियों के साथ साथ इसका प्रयोग आम लोग भी कर सकते है।
हिमाचल से भी तीन गुना ज्यादा है रेल बजट
आम बजट में से उत्तराखंड को उसके पड़ोसी राज्यों की तुलना में काफी अधिक धन मिला है। हिमाचल को 1538 करोड़, पंजाब को 4762 करोड़,हरियाणा को 2247 करोड़ का बजट दिया गया है। बजट ज्यादा मिलने के बाद रेल लाइन का काम तेजी से करवाया जाएगा। उत्तराखंड के काशीपुर, लालकुआ, रामनगर, रुड़की, कोटद्वार साथ ही और भी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट के साथ स्वचालित सीढ़िया का काम भी करवाया जाएगा। इसके साथ और भी काम करवाए जाएगे जैसे बिल्डिंग का कार्य, प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, और भी शौचालय बनाए जाएंगे, यात्री विश्राम गृह साथ और काफी चीजों का भी निर्माण किया जाएगा। देश में 750 रेल्वे स्टेशनों पर एक-स्टेशन-एक-उत्पाद योजना को भी लागू किया गया है। जिसमें उत्तराखंड का हरिद्वार और देहरादून भी शामिल है। यहा पर गैर सरकारी संगठन और संस्थाएं स्थानीय उत्पाद के कई स्टॉल लगाती हैं। वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन को लेकर उत्तराखंड को अभी इंतजार करना होगा। उत्तराखंड को जो बजट मिला है उसमे यह दोनों ट्रेन को लेकर कोई प्रावधान नहीं मिला है लेकिन जिस तरह सरकार ने देश को 400 वंदे भारत ट्रेन दी है इसे लगता है कि उत्तराखंड के हिस्से में भी एक ट्रेन आ सकती है। हर्रावाला रेलवे स्टेशन को 105 करोड़ लगाकर उसको टर्मिनल रेल्वे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।