आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बसेगा नया शहर, IIT कानपुर देगा योगदान

KNEWS DESK- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के आते ही टेक्नोलॉजी में उछाल आया है। AI ने हर छोटे बड़े काम आसान कर दिये  है और उनको करने का तरीका काफी आसान कर दिया है। ऐसे में खबर आ रही है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से उत्तर प्रदेश में एक शहर बसाने की योजना चल रही है।

इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनने वाला शहर लखनऊ में होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पाँच करोड़ रूपये की धनराशि भी बजट में रखी है। इस प्रोजेक्ट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT कानपुर) अपना योगदान देगा। इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनने वाले शहर के आगे बैंगलोर व हैदराबाद जैसे तकनीकी से परिपूर्ण शहर की चमक भी फीकी पड़ जाएगी।

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी और साइबर सुरक्षा में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क की स्थापना में आईआईटी कानपुर मदद करेगी। आईआईटी कानपुर द्वारा कई सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम भी किया जा रहा है। आईआईटी कानपुर प्रदेश सरकार की इस प्रोजेक्ट में मदद करेगी जिस प्रकार की भी मदद की जरूरत होगी आईआईटी कानपुर साथ में मिलकर काम करेगा।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) शहर से होंगे ये फायदे-

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी एक मॉडल के रूप में तैयार की जाएगी, जहां पर टेक्नोलॉजी और तकनीक के इस्तेमाल से शहर को आसानी से चालाने का काम किया जाएगा। एआई सिटी में स्टार्टअप्स और आईटी कंपनियों को बेहतर माहौल मिलेगा। आईटी सेक्टर में नई नौकरियां मिलेंगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट के जरिए यूपी देश के अग्रणी तकनीकी राज्यों में शामिल हो सकता है।

 

 

About Post Author