KNEWS DESK, झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। अब यह महंगाई भत्ता मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया जाएगा, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। इसके अलावा पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे यह भी 53 प्रतिशत हो गई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार 24 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अधिकारियों के अनुसार इस बढ़ोतरी से राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। इस फैसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “यह बढ़ोतरी राज्य सरकार की कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाती है। हम उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” वहीं कैबिनेट बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई। इनमें से एक प्रमुख प्रस्ताव प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) के तहत हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय (वीबीयू) में बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) के निर्माण के लिए 99.56 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति देने का था।
इसके अलावा राज्य सरकार ने होमगार्ड्स के लिए भी एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी। इसके अनुसार, 2014 में होमगार्ड्स की नियमावली लागू होने से पहले ड्यूटी के दौरान जिन होमगार्ड्स की मृत्यु हुई थी, उनके आश्रितों को वन टाइम व्यवस्था के तहत होमगार्ड ड्यूटी में नामांकित किया जा सकेगा। नए साल के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, “2024 के अंत के करीब हम 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि नया साल सभी के लिए खुशहाली और समृद्धि लेकर आए। हमारी सरकार का उद्देश्य यह है कि उसके फैसले हर व्यक्ति तक पहुंचे और उन्हें समग्र विकास का हिस्सा बनाया जाए।”
सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और राज्य के विकास में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी की अपील की। वहीं इस महंगाई भत्ते में वृद्धि और अन्य विकास योजनाओं के साथ, झारखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।