कमजोर वैश्विक रुख से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 385 अंक लुढ़का नीचे

KNEWS DESK, शेयर बाजार में आज का दिन अच्छा नहीं रहा। बाजार की शुरूआत भी गिरावट के साथ हुई थी। वहीं मार्केट बंद भी कई अंक नीचे फिसलकर ही हुआ। व्यापारियों को आज भारी नुकसान झेलना पड़ा।

Stock Market Crash: साल की सबसे बड़ी गिरावट... सेंसेक्‍स 1600 अंक से  ज्‍यादा टूटा, निवेशकों के 4.7 लाख करोड़ डूबे - Share Market Crash Big  Downfall Sensex over 1600 point Down 4

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच हेवीवेट आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट के कारण इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 384 अंक टूटकर 81,748 पर जबकि एनएसई निफ्टी 100 अंक गिरटकर 24,668 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाइटन, अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टीसीएस और एनटीपीसी सबसे ज्यादा गिरे वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। वहीं सेक्टोरल मोर्चे पर टेलीकॉम, पावर, प्राइवेट बैंक, मेटल, तेल और गैस, एफएमसीजी और आईटी शेयरों ने बाजार को नीचे खींच लिया जबकि कैपिटल गुड्स, मीडिया, रियलिटी, हेल्थकेयर, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और ऑटो शेयरों ने बाजार की गति को आगे बढ़ाया। इसके अलावा विशेषज्ञों के अनुसार 18 दिसंबर को होने वाली संभावित ब्याज दर कटौती पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी बैठक के फैसले से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख बनाए रखा।

बता दें कि जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट समेत करीब सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुआ। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,335 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।

 

About Post Author