राजस्थान: सीएम भजनलाल प्रदेश को देंगे आज कई बड़ी सौगातें, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को बांटी जाएगी भगवा रंग की फ्री साइकिल

KNEWS DESK – राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को एक साल पूरा होने जा रहा है, और इस खास अवसर पर प्रदेशभर में 12 से 15 दिसंबर और 17 दिसंबर को कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में विभिन्न वर्गों, जैसे युवा, महिला, किसान, मजदूर आदि को विशेष सौगात देने की योजना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए।

‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम

बता दें कि आज, 12 दिसंबर को प्रदेशभर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 10 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अमर जवान ज्योति से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस अवसर पर पैरा ओलंपिक 2024 और एशियन, पैरा एशियन गेम्स 2023 के पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

आज जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में ‘राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रदेशभर के 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा, 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इस पहल से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और उनका सपना पूरा होगा।

नौकरियों में आरक्षण पर बोले सीएम भजनलाल, 'हमारी जिम्मेदारी, युवाओं को  मिलेंगे रोजगार के पर्याप्त अवसर' - CM assures youth for jobs

स्मार्ट शिक्षा और छात्राओं के लिए विशेष सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला और विद्या समीक्षा केन्द्र की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही, ‘लर्न-अर्न एंड प्रोग्रेस’ कार्यक्रम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम और बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का शुभारंभ भी होगा। इसके माध्यम से छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के अवसर मिलेंगे।

इसके अलावा, 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी दी जाएगी।

किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा

13 दिसंबर को अजमेर में ‘राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन’ आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी करेंगे। इस अवसर पर किसानों को कृषि में नवाचार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और पशुपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कृषि कल्याण की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर

14 दिसंबर को उदयपुर में ‘महिला सम्मेलन’ का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड देने और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता देने के कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, ‘राजसखी पोर्टल’ की शुरुआत की जाएगी, जो महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने में सहायक होगा।

इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना और लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का भी हस्तांतरण किया जाएगा, जिससे महिलाओं को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.