एम्स रायपुर में आयोजित हुआ निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम, बबीता नाग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बांधा निरामय सूत्र

KNEWS DESK – एम्स रायपुर के ऑडिटोरियम में आज निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य टीबी, मलेरिया और कुष्ठ रोग जैसे गंभीर बीमारियों की पहचान कर उनका समय पर उपचार सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत 100 दिनों तक प्रदेशभर में इन बीमारियों के रोगियों की पहचान कर, उन्हें इलाज और पोषण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

बबीता नाग बनीं प्रेरणा का प्रतीक

कार्यक्रम में उन लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने गंभीर बीमारियों को हराकर एक स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाया है। इन्हीं में से एक प्रेरणादायक नाम है बस्तर के तोकापाल की रहने वाली बबीता नाग। कुछ समय पहले तक टीबी से जूझ रही बबीता ने सरकारी अस्पताल में समय पर जांच कराई और शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुए नियमित दवाइयों और पोषण आहार का सेवन किया। उनकी यह जिजीविषा और सरकारी सहायता के प्रति विश्वास का परिणाम है कि आज वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

मुख्यमंत्री को बबीता ने किया धन्यवाद

कार्यक्रम में बबीता नाग ने अपने स्वस्थ जीवन का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य योजनाओं और जनजागरूकता अभियानों की वजह से वह समय पर अपनी बीमारी के प्रति सतर्क हो सकीं। कार्यक्रम में बबीता ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से निक्षय निरामय सूत्र बांधा और प्रदेश में स्वास्थ्य संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

100 दिनों का विशेष अभियान

कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई कि आगामी 100 दिनों तक टीबी, मलेरिया और कुष्ठ जैसे रोगों की पहचान और उपचार के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में मरीजों को न केवल दवाइयां और इलाज मिलेगा, बल्कि उनके पोषण की भी पूरी देखभाल की जाएगी। सरकारी अधिकारियों ने इस अवसर पर जनता से अपील की कि वे अपने आसपास ऐसे किसी भी लक्षण वाले व्यक्ति को तुरंत जांच कराने के लिए प्रेरित करें।

स्वास्थ्य सेवाओं में नया कीर्तिमान

छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल न केवल बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रही है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैला रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को स्वस्थ जीवन का अधिकार मिले। हम छत्तीसगढ़ को टीबी, मलेरिया और कुष्ठ रोग मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

समर्पित प्रयासों से बदलेगी तस्वीर

निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम सरकार के समर्पण और जनता के सहयोग से स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का प्रयास है। इस पहल से न केवल रोगियों का जीवन सुधरेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.