PM मोदी ने ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड में युवाओं से की अपील, एनसीसी और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की बात की

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने युवाओं के लिए कई प्रेरणादायक संदेश दिए। प्रधानमंत्री ने खासतौर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) से जुड़ने की अपील की, जिससे युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना विकसित हो। उन्होंने बताया कि वह स्वयं एनसीसी के कैडेट रहे हैं और इसके अनुभवों को जीवन का अनमोल हिस्सा मानते हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एनसीसी के कैडेट्स देश में आपदाओं के समय सबसे पहले मदद के लिए आगे आते हैं, जो उनके समर्पण और देशभक्ति का प्रतीक है।

युवा दिवस पर ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ की घोषणा

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर देश ‘युवा दिवस’ मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को विशेष तरीके से मनाया जाएगा। इसके तहत 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह ऐसे युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेंगे, जिनके परिवार का कोई सदस्य पहले राजनीति में नहीं रहा है। इसके लिए देशभर में विशेष अभियान चलाए जाएंगे, जिससे एक लाख नए युवा राजनीति से जुड़ सकें।

समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं की सराहना

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में लखनऊ के वीरेंद्र की सराहना की, जो बुजुर्गों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में मदद कर रहे हैं। यह पहल बुजुर्गों को पेंशन प्राप्त करने में सहायक साबित हो रही है। साथ ही, उन्होंने भोपाल के महेश की भी तारीफ की, जो बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करना सिखा रहे हैं। पीएम मोदी ने चेन्नई की प्रकृत अरिवगम और बिहार के गोपालगंज की प्रयोग लाइब्रेरी का भी जिक्र किया, जो बच्चों में पढ़ने और सीखने की आदत को बढ़ावा दे रही हैं।

विदेश में भारतीयों की उपलब्धियों का जिक्र

प्रधानमंत्री ने अपने हाल के कैरेबियाई देशों के दौरे का भी उल्लेख किया, जहां उन्होंने गुयाना में बसे भारतीयों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुयाना में भारतीय मूल के लोग कई क्षेत्रों में नेतृत्व कर रहे हैं और वहां भारतीय समुदाय का प्रभाव बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने ओमान का उदाहरण भी दिया, जहां भारतीय समुदाय ने शताब्दियों से व्यापार और समाज में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि आज ओमान के नागरिक होने के बावजूद भी वहां के भारतीयों में भारतीयता की गहरी छाप है।

सामाजिक समूहों और एनजीओ की सराहना

प्रधानमंत्री ने कई सामाजिक समूहों और एनजीओ की सराहना की जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने ‘पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत पांच महीनों में ही 100 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं। इसके अलावा, उन्होंने चेन्नई के कूडुगल ट्रस्ट का जिक्र किया, जो गौरेया चिड़िया की आबादी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है, जो जैव विविधता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रधानमंत्री ने मुंबई की दो युवतियों का भी जिक्र किया, जो कतरन से फैशनेबल कपड़े बना रही हैं और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में इनोवेशन का परिचय दे रही हैं।

ये भी पढ़ें-  झारखंड: दक्षिणी छोटानागपुर में इंडिया गठबंधन का लहराया परचम, एनडीए को मिला तगड़ा झटका

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.