पीएम मोदी की गुयाना यात्रा पर बोले विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव जयदीप मजूमदार, कहा- “दोनों देशों के रिश्ते होंगे और मजबूत”

KNEWS DESK, विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव जयदीप मजूमदार ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुयाना यात्रा को लेकर लोगों के बीच अपना नजरिया पेश किया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हाल के सालों में गुयाना के साथ भारत के कूटनीतिक संबंधों में मजबूती आई है।

विदेश मंत्रालय ने कहा- जमैका के प्रधानमंत्री सारनाथ जाएंगे और वाराणसी में  गंगा आरती में होंगे शामिल
विदेश मंत्रालय के सचिव पूर्व जयदीप मजूमदार ने हाल ही में खत्म हुई पीएम मोदी की गुयाना यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध पहले से और ज्यादा मजबूत होंगे। गुयाना में प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल के साथ दूसरे भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। डिकॉन मिशेल वर्तमान में कैरीकॉम के अध्यक्ष हैं। इस शिखर सम्मेलन में 11 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख शामिल हुए। उन्होंने हाल ही में खरीदे गए एचएएल 22ए विमान का फ्लाईपास्ट देखा गया।

जयदीप मजूमदार ने कहा, “भारत-कैरिकॉम साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ने सी-ए-आर-आई-सी-ओ-एम के रूप में सात स्तंभ प्रस्ताव रखे। ये सात प्रस्ताव हैं- क्षमता निर्माण, कृषि और खाद्य सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, नवाचार, प्रौद्योगिकी और व्यापार, क्रिकेट और संस्कृति, महासागर अर्थव्यवस्था और चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा।” इन प्रस्तावों का कैरिकॉम नेताओं ने स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के प्रयासों की सराहनी भी की।

जयदीप मजूमदार ने बताया, “कैरिकॉम नेताओं ने एक स्वर में भारत की इन पहलों की सराहना की। उन्होंने समूह के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की तारीफ की। सभी अहम मुद्दों को शामिल करते हुए उनके सात स्तंभों की बहुत सराहना की गई। इनमें कैरिकॉम देशों के सामने आने वाले मुद्दे जैसे कैंसर और शुगर जैसी बीमारियों की उच्च घटना, कुशल जनशक्ति की कमी, जलवायु लचीलापन और सतत विकास जैसी चुनौतियों का समाधान शामिल है। फोकस के दूसरे क्षेत्रों में माल और यात्रियों के लिए समुद्री कनेक्टिविटी, साथ ही महिला सशक्तिकरण और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना भी शामिल है।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.