KNEWS DESK- वैश्विक प्रतिस्पर्धियों में तेजी के साथ तीन दिनों की भारी गिरावट के बाद बुधवार यानी आज शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल आया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,046.13 अंक उछलकर 79,639.20 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 313.9 अंक बढ़कर 24,306.45 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और टाइटन पिछड़ गए। एशियाई बाजार भी सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जहां सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में काफी तेजी रही। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
बाजार विशेषज्ञ सुनील शाह ने कहा कि अब हमें केवल एक ही बात देखनी है कि क्या यह पूरे दिन जारी रहेगा और क्या हम दिन का अंत सकारात्मक समापन के साथ करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि बहुत जल्द यह स्थिर हो जाएगा और जापान से जो संकट उभरा है, वह व्यापार को आगे बढ़ाएगा, और साथ ही अमेरिका के कठोर कदम उठाने का डर भी। मुझे लगता है कि हम इससे उबर जाएंगे और हमारी अर्थव्यवस्था कमोबेश इस सब से अछूती रहेगी। इसलिए हां, कुछ प्रभाव तो हमेशा रहेगा, लेकिन मुझे लगता है कि स्थिरता बहुत जल्द वापस आ रही है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,531.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। डीआईआई ने मंगलवार को 3,357.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत बढ़कर 76.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीते मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बीएसई बेंचमार्क 166.33 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, निफ्टी 63.05 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 24,000 के स्तर से नीचे 23,992.55 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि, महाकुंभ की तैयारी को लेकर मेला प्रशासन ने कसी कमर’