भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षरा सिंह WWE रेसलर द ग्रेट खली के साथ स्टेज शेयर करती नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह ने जहां साड़ी पहनी हुई है और स्टेज पर एंकरिंग की कमान संभाल रही हैं वहीं रेड पैंट-टीशर्ट और ब्लैक कोट पहने द ग्रेट खली एक राजसी सिंघासन जैसी कुर्सी पर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं।
द ग्रेट खली ने बोला रोमांटिक डायलॉग
अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कैप्शन की जरूरत ही नहीं है।’ अक्षरा ने कैप्शन में फायर इमोजी बनाते हुए ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षरा सिंह एक रोमांटिक डायलॉग बोल रही हैं जिसे द ग्रेट खली रिपीट कर रहे हैं। वीडियो में अक्षरा ने कहा- हम रऊआ सबसे बहुत प्यार करीला।
खली से डायलॉग सुनकर हंस पड़ीं अक्षरा
इसी डायलॉग को द ग्रेट खली अपनी भारी भरकम आवाज में दोरहाते हैं। खली के मुंह से ये डायलॉग सुनकर अक्षरा हंस देती हैं और एक्ट्रेस को हंसती देखकर खली भी खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाते हैं। अक्षरा कहती हैं कि आप कितने प्यारे हैं और इसी बीच वहां पर खड़ी पब्लिक तालियों और सीटियों की बरसात कर देती है।
वीडियो पर ऐसा था पब्लिक का रिएक्शन
खली के मुंह से ये डायलॉग सुनकर लोग सीटियां बजाते नहीं थक रहे हैं। जहां तक इस वीडियो पर पब्लिक के रिएक्शन की बात है तो अक्षरा सिंह की पोस्ट पर एक शख्स ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘जहां हो ग्रेट खली वहां किसी की नहीं चलती।’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, ‘सर आप मुक्का मारकर सोफा ही तोड़ दीजिए।’