उत्तराखंड : 24 घंटे से हो रही उत्तराखंड में बारिश का असर सीधे तौर पर लालकुआं क्षेत्र में भी देखा जा सकता है। जहां गोला नदी अपने पूरे उफान पर नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के घरों में जबरदस्त पानी घुसने से भारी नुकसान की खबरें आ रही है। वही बारिश से हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि बिंदुखट्टा में पानी के बीचो बीच हाथी का एक बच्चा फंस गया। जिसको वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उसको जंगल पहुंचाया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 19 अक्टूबर के लिए भी भारी बारिश (Heavy Rainfall) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही उत्तरकाशी चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी चेतावनी है।
नदियां उफान पर
उत्तराखंड में आसमान से ऐसी आफत बर रही है कि जमीन पर त्राहिमाम मचा है। बारिश के बीच पानी के तेज बहाव की वजह से नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश में जहां गंगा की लहरें गोता लगा रही हैं, वहीं नैनीताल में झील का पानी माल रोड तक आ पहुंचा है। गंगा और उसकी सहायक नदियां रौद्र रूप में हैं।