सदी के महानायक और बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन बिग बी और शहनशाह के नाम से मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो गए है। बतादे कि अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। मेगा स्टार अमिताभ बच्चन फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वो फिल्मों में भी लगातार सक्रिय हैं।
80वें बरस की तरफ बढ़ते कदम…
बिग बी ने अपने जन्मदिन से ठीक कुछ पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीरे के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- 80वें बरस की तरफ बढ़ते कदम… उनकी अद्भुत तस्वीर और कैप्शन को देख ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ही नहीं, बल्कि फैन्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बिग बी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपने कंधे पर दो बैग टांगे हुए दिख रहे हैं, जबकि उन्होंने ग्रे रंग का जैकेट और ढीली-ढाली पैंट पहनी हुई है।
‘जलसा’ के बाहर आए फैंस
अमिताभ के जन्मदिन पर फैंस उनके के घर ‘जलसा’ के बाहर जुट गए। अमिताभ के चाहने वालों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। लोगों ने अमिताभ की याद में, उनके फिल्मों के गाने गाए साथ ही साथ उनके फिल्मों मशहूर डायलॉग भी दोहराए। आपको बतादे कि अमिताभ ऐसे एक्टर हैं जो दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए हैं