जहां 75 साल की उम्र में इंसान के चलने फिरने में भी ढेर सारी मुश्किलें आती है वही हरियाणा जिले के सोनीपत गाँव बंदेपुर की रहने वाली 75 साल की दादी ओमवती हर वर्ष हरिद्वार आके गंगा में छलांग मार तैराकी करती है दादी ओमवती का एक क्लिप सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें दादी किसी तैराक की तरह पानी मे उतर रही है ओमवती बताती है की बचपन से ही उन्हें तैरने का काफी चस्का था और बचपन से ही तैराकी करती थीएक समय ऐसा भी था जब उनके दोनो पैर पूरी तरीके से टूट चुके थे डॉक्टर ने सर्जरी करी जिसे बाद उन्हे दिक़्क़ते तो हुई पर अपने लगन, प्रयास और कभी हार न मानने वाले चरित्र से विजय प्राप्त कि75 वर्ष की उम्र में ये दादी अभी भी सुबह 4 बजे उठकर कसरत करती है, दूर तक मॉर्निंग वॉक लेकर आती है खानपान पर पूर्ण रूप से ध्यान देती हैऔर न केवल तैराकी बल्कि दादी ओमवती डांस करने में भी बहुत एक्टिव हैं.दादी का गंगा में तैराकी वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है कई लोग लिखते है ” ये दादी नहीं अकुआमन {aquaman} है । ..