चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक औसत 7.93% वोट डाले गए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि 58 सीटों में किसी भी सीट पर गंभीर शिकायत नहीं मिली है. न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है.
ज़्यादा-से-ज़्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने कहा, “भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. लोगों से भी कहना चाहता हूं कि ज़्यादा-से-ज़्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं.”