बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस व बेहतरीन डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का इंस्टाग्राम रीस्टोर हो गया है। नोरा फतेही का इंस्टाग्राम शुक्रवार दोपहर को डिलीट हो गया था, इसके बाद से ही उनके सभी फैन्स परेशान हो गए थे। इंस्टाग्राम ऐप पर नोरा फतेही का अकाउंट दिख रहा था लेकिन एक भी पोस्ट और फॉलोअर्स- फॉलोइंग नहीं दिख रहे थे, वहीं ब्राउजर पर उनके इंस्टा अकाउंट का लिंक ब्रोकन दिख रहा था। हालांकि अब एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट रीस्टोर हो गया है और खुद उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
नोरा फतेही की इंस्टा स्टोरी
इंस्टाग्राम पर नोरा फतेही ने एक स्टोरी करते हुए पूरा मामला बताया है। नोरा फतेही ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘सॉरी दोस्तों, मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने की कोशिश की गई थी। सुबह से ही कोई मेरा अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा था। इंस्टाग्राम टीम का शुक्रिया, मेरी समस्या जल्द सुलझाने के लिए।’ बता दें कि नोरा के इंस्टाग्राम रीस्टोर होने से फैन्स काफी खुश हैं।
इंस्टा क्वीन हैं नोरा फतेही
याद दिला दें कि नोरा फतेही का नाम अब उन एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया है, जिनके इंस्टाग्राम पर 37 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। नोरा के इंस्टा पर 37.6 मिलियन से फॉलोअर्स हो गए हैं। नोरा को इंस्टा क्वीन भी कहा जाता है, वो अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं।
नोरा का वर्कफ्रंट
बता दें कि नोरा ने कई डांस वीडियोज में अपना दम दिखाया है। बैक टू बैक हिट सॉन्ग्स देने के चलते नोरा को हिट मशीन भी कहा जाता है। नोरा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर, सलमान खान के साथ भारत में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही नोरा कुछ वक्त पहले अजय देवगन की फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी नजर आई थीं।