सैमसंग अपनी नई टैबलेट सीरीज यानी Galaxy Tab 8 Series को 9 फरवरी को Galaxy Unpacked 2022 इवेंट में लॉन्च कर सकता है। नई टैब सीरीज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच नए टैबलेट्स की कीमतों का खुलासा हो गया है। अलग-अलग फ्रेंच लिस्टिंग्स के अनुसार गैलेक्सी टैब 8 की कीमत 970 यूरो (करीब 82 हजार रुपये) और टैब S8+ की कीमत 999 यूरो (करीब 84,500 रुपये) होगी। वहीं, इस सीरीज का टॉप-एंड वेरियंट- गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा 1699 यूरो (करीब 1,43,500 रुपये) के प्राइसटैग के साथ आएगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी टैब 8 सीरीज के टैबलेट्स में पतले बेजल्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ रेक्टैंगुलर डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले साइज की बात करें तो टैब S8 में कंपनी 2560×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का LTPS LCD, टैब S8+ में 2800×1752 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.7 इंच का सुपर AMOLED और टैब S8 अल्ट्रा में 2960×1848 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 14.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले देने वाली है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
गैलेक्सी टैब 8 सीरीज के टैबलेट 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इनमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए सभी टैब के रियर में 13 मेगापिक्सल के मेन कैमररा के साथ एक 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलेगा।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी टैब S8 और S8+ में 12 मेगापिक्सल का सिंगल और टैब S8 अल्ट्रा में 12 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे देने वाली है। बैटरी की बात करें तो टैब S8 में 8000mAh, टैब S8+ में 10,090mAh और टैब S8 अल्ट्रा में 11,200mAh की बैटरी लगी है। ओएस की जहां तक बात है, तो कंपनी के ये टैब ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेंगे।