रिपोर्ट: आलोक मिश्रा
हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रिश्तों के कत्ल का एक मामला सामने आया है। यहां पर एक भतीजे ने अपने ताऊ की सोते समय फावड़े से गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एएसपी के मुताबिक आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
रिश्तों के कत्ल का यह मामला अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर बंजरा का है। यहां के रहने वाले 55 वर्षीय उमाशंकर की उनके ही भतीजे मिथुन ने सोते समय फावड़े से गला काटकर हत्या की घटना को अंजाम दे डाला। बताया जा रहा है कि मृतक उमाशंकर के तीन बेटे हैं और एक पुत्री है, 2 बेटे बंगलौर में मजदूरी करते हैं। एक बेटे का अभी कुछ दिन पहले पैर टूट गया था, तभी से वह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उमाशंकर बेटी मीना घर पर ही थी। उसने अपने पिता की हत्या होते हुए अपनी आंखों से देखा। एएसपी नृपेन्द्र ने बताया कि आरोपी ने अपने ताऊ उमाशंकर की गर्दन काटकर हत्या कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले में कार्यवाई करते हुए आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।